अलीगंज रोडवेज बस स्टैंड के समीप डग्गेमार वाहनों का जामबाड़ा.. प्रशासन मोन.

रोडवेज बस स्टैंड केलठा चौराहा पर अवैध आटो अड्डा… जाम की रहती समस्या.
गाड़ियों में सवारी को एटा की कहकर रास्ते में छोड़ देते है फिर होती है स्वारियां परेशान.

अलीगंज.शासन केसख्त निर्देश होने पर रोडवेज बस स्टैंड के पास कोई भी डग्गेमार वाहन खडे नहीं करेगा लेकिन अलीगंज में डग्गेमार निर्देशों को प्लीता लगाते नजर आ रहे है इन डग्गेमार वाहन चालकों को न पुलिस का भय है और न ही किसी बढ़े अधिकारी का डग्गेमार वाहन बिना खौफ के अपने वाहनों में बेधडक होकर सुबह से शाम तक स्वारिया भरते है और वही रोडवेज बसों को राजस्व की हानि हो रही है अलीगंज में पिछले काफ़ी समय से डग्गेमार वाहन रोडवेज बस स्टेण्ड केलठा चौराहे पर जमघट लगाकर खडे होना एक आम बात हो गयी है और वही से स्वारियों को आवाज लगाकर एटा जेथरा धुमरी आदि स्थानों की स्वरिया भरते है स्वारियों के भरने के बाद ये वाहन चालक उनके गंतव्य तक नहीं छोड़ते है जिस स्थान की स्वारिया होती है

वही पर छोड़ देते है इसके बाद स्वारियों में नोक झोक होती है लेकिन सवारी जल्दी के चक्कर में पड़ जाता है अतिक्रमण ने नए अवतार में पैर जमा लिया है। अवैध आटो और बस अड्डा स्थापित हो गया। दबंग बेखौफ वसूली कर रहे हैं। ये लोग सरकार की राजस्व हानि कर रहे हैं। ढाई महीने पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खोखे- खोमचे अस्थाई दुकानें हथठेलियों पर आफत आई तो सड़कों का आकार दोगुना चौड़ा दिखाई देने लगा। नगर से अवैध वाहन स्टैंड डग्गामारी के अवैध ठिकाने विलुप्त हो गए लेकिन अतिक्रमण ने अब पुनः पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। रोडवेज बस स्टैंड की नाक के नीचे अवैध वाहन स्टैंड चालू हो गए है.

लोगों का कहना है कि केलठा चौराहे से लेकर रोडवेज वस स्टेण्ड तक आये दिन जाम लगता है जाम लगने का मुख्य कारण ई रिक्शा टेम्पू व टेक्सी इको गाड़िया आदि है वही स्थानीय पुलिस भी तिराहो चौराहो पर नजर नहीं आती है जाम के चलते लोगों को काफ़ी परेशानी होती है. पैदल चलने बाले राहगीरों को दिक्कत होती है जाम में आये दिन एम्बुलेंस फ़स जाती है लेकिन इतना कुछ होने के बाद जिम्मेदार मोन है डग्गेमार वाहनों को राजस्व को हानि होती है वही इन गाड़ियों को भरवाने के लिए ठेके लें रखे है वाहन को भरवाने के लिए उन्हें पैसा मिलता है ़।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *