जमशेदपुर। आवासीय विद्यालयों में तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का किया जा रहा आयोजन।

झारखंड, पूर्वीसिंहभूम जिले के आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य जांच को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थय जांच शिविर के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन जांच, सिकल सेल जांच, एन.सी.डी जांच की गई । पहले दिन कुल 12 विद्यालयों में शिविर लगाया गया।

सिविल सर्जन द्वारा संबंधित प्रखंड के चिकित्सीय दल व पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति इस हेतु की गई थी। पहले दिन के.जी.बी.वी, सुरदा मुसाबनी, के.जी.बी.वी सुंदरनगर, के.जी.बी.वी पोटका, राजकीय अनुसूचित जनजाति उच्च विद्यालय सबरनगर, ग्वालकाटा, के.जी.बी.वी चाकुलिया, आदिवासी जनजातिय आवासीय विद्यालय, मुटूरखाम, के.जी.बी.वी ईचरासोल, के.जी.बी.वी बांगुरदा, के.जी.बी.वी धालभूमगढ़, के.जी.बी.वी हारदा, डुमरिया, के.जी.बी.वी गालूडीह, आदिवासी जनजातिय आवासीय विद्यालय, पावडा में शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर में कुल 2124 छात्र-छात्राओं की जांच की गई जिनमें 1158 का हीमोग्लोबिन जांच, 418 का सिकल सेल जांच, 749 मलेरिया जांच, 128 टीबी जांच, 15 बच्चों का आभा कार्ड एवं 20 बच्चों का आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन लिया गया।

दिनांक 17 दिसंबर को कल्याण विद्यालय धुसरा, के.जी.बी.वी गुड़ाबान्दा, नेताजी सुभाष चन्द्र आवासीय विद्यालय लखाईडीह, के.जी.बी.वी गालूडीह तथा 18 दिसंबर को आदिवासी जनजाति आवासीय विद्यालय धालभूमगढ़, आदिवासी जनजाति आवासीय विद्यालय, पावड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाना है।

उपायुक्त ने शिविर के आयोजन को लेकर कहा कि आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर मॉनिटरिंग हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के साथ-साथ उनके स्वास्थ पर भी नजर रखी जाए ताकि वे स्वस्थ तन एवं मन से अध्ययन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!