झारखंड, जमशेदपुर। बिरसानगर जोन नंबर 8 रविदास बस्ती में कूड़े का बड़ा ढ़ेर जमा है और इस ढ़ेर ने बस्ती वालों की बढ़ाई चिंता।
बस्ती वासी विजय विभर के अनुसार आसपास के लोग घरेलू निर्माण की सामग्री भी फेंक दे रहे हैं। वहीं घरों का कूड़ा मुख्य मार्ग पर लोग डालते हैं।
विनीत साहू के अनुसार बारिश में कचरे से होकर गंदा पानी घरों में प्रवेश कर रहा है और मच्छर की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
राजकिशोर सिंह की शिकायत है कि हवा चलने पर प्लास्टिक के पैकेट एवं थैली उड़-उड़ कर घरों तक जा रहे हैं।
बस्ती वासियों की ओर से अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने उपायुक्त एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के ऑफिसियल एक्स हैंडल पर 10 दिन पहले ट्वीट किया था लेकिन वह भी बेअसर रहा।
यहां15 ट्रैक्टर से ज्यादा कूड़ा करकट जमा है और यहां मशीन द्वारा ही कचरे को ढाल वाली जमीन पर धकेला जा सकता है। जिससे वहां धरातल समतल हो जाए।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस 50 कट्ठा से ज्यादा जमीन को समतल कर छोटे से पार्क के रूप में विकसित किया जा सकता है। जिससे पास के रविदास भवन में होने वाले कार्यक्रम में इसका बेहतर उपयोग हो सके।