जमशेदपुर। शहर वासी बोले हमारा शहर जाममुक्त हो; अत्एव हम शहर के एसडीएम के साथ हैं।

जमशेदपुर शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर लगातार तीसरे दिन भी अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट गोलचक्कर से बंगाल क्लब होते हुए साक्ची गोलचक्कर तक एवं कलेक्ट्रेट गोलचक्कर से जुबली पार्क के रास्ते में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की जांच की गई।

इस दौरान 70 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया जिसमें दो पहिया, चार पहिया, ऑटो शामिल हैं। अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि शहर को जाममुक्त रखने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, स्थिति पहले से बेहतर हुआ है लेकिन और सुधार की आवश्यकता है।

शहरवासियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सड़कों पर या नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करनी चाहिए जिससे आवागमन में परेशानी हो । जाम के प्रमुख कारणों में सड़कों पर वाहन पार्किंग या नो पार्किंग जोन में पार्किंग है, लोगों को अपने व्यवहार में बदलाव की जरूरत है, जिला प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं है

बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे उचित पार्किंग स्थलों में ही वाहन लगायें। जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एमवीआई सूरज हेंब्रम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर साक्ची, डीआरएसएम प्रकाश गिरी व अन्य शामिल रहे। शहर वासी बोले उपरोक्त पहल निरंतर होनी चाहिए वहीं फुटपाथ अतिक्रमण पर भी पहल होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *