जमशेदपुर 8 सितंबर सलगाझूड़ी श्मशान घाट समिति की एक प्रतिनिधि मंडल उपयुक्त पूर्वी सिंहभूम को एक स्मारक पत्र सौपा।

प्रतिनिधि मंडल में प्रभु राम मुंडा( अध्यक्ष )
राम सिंह मुंडा (कार्यकारी अध्यक्ष)
प्रकाश सैंडल( सचिव) बबलू करवा (उपाध्यक्ष )राममुखी (संगठन सचिव) शामिल हुए l

प्रतिनिधिमंडल ने उपयुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को स्मार
पत्र के माध्यम से कहा कि, सलगाझूड़ी शमशान भूमि बरसों पुराना है, जिसमें इस क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग अपने परिजनों की मृत्यु होने पर दफन करने अथवा जलाने का काम करते आ रहे हैं, इस शमशान भूमि की जमीन को जमीन माफियाओं से बचाए रखने में, क्षेत्र की जागरूक जनता का महत्वपूर्ण भूमिका रहा है, परंतु एक व्यक्ति प्रदीप गुहा उर्फ छोटका, ने श्मशान भूमि का पश्चिमी छोर में अतिक्रमण कर रखा है, जिस पर जमशेदपुर होटल निर्मित है, एवं ईट प्लांट के साथ-साथ फ्लाई एस का ,अवैध भंडारण किया गया है, जिससे स्थानीय जनता के भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है, इसलिए उक्त अतिक्रमित जमीन को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

उक्त श्मशान भूमि के पूर्वी भाग के पास आदिवासी सांस्कृतिक एवं कला केंद्र भवन निर्माण हेतु टाटा स्टील कंपनी के द्वारा जिला कल्याण विभाग को एनओसी प्राप्त हुआ है, अतः यथाशीघ्र कल्याण विभाग के माध्यम से आदिवासी कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से पत्राचार किया जाए।
पत्र के माध्यम से कहा गया कि, सलगाझूड़ी शमशान भूमि को अतिक्रमण करने के नियत से तथाकथित कुछ गलत लोग आनन फानन में काली मंदिरसमिती को श्मशान घाट समिति बनाकर स्थानीय लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, जबकि सलगाझूड़ी शमशान घाट समिति ही उक्त शमशान भूमि को जमीन माफियाओं से और अतिक्रमणकारियों से बचाकर रखा है, अतः सलगा झूड़ी शमशान घाट समिति को ही प्राथमिकता दिया जाय।

उपायुक्त को दिए गए स्मार पत्र की प्रतिलिपि टाटा स्टील कंपनी एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को भी प्रेषित की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *