जमशेदपुर जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान (JNTVTI) ने जारी किया औद्योगिक प्रशिक्षण सह रोजगार के लिए विस्तृत विवरणिका।
संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर (वीर भजन सिंह) ने विवरणिका को लेकर मीडिया को बताया कि आवेदक अपने योग्यता के अनुसार JNTVTI से इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कर अपना रोजगार सुनिश्चित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि हमारे यहां का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि जेएनटीवीटीआई से उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को 100% नौकरी उपलब्ध कराना। आवेदक अपने योग्यता अनुसार नीचे दिए गए विवरणिका के माध्यम से कोर्स को सुनिश्चित कर सकेगे। जिसे क्रमश: कोर्स का नाम, कोर्स अवधि, योग्यता, उम्र सीमा, (GST समेत) शुल्क के रूप में नीचे दर्शाया गया है।
कृपया ध्यान दें: पर्यवेक्षक के लिए यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं और झारखंड/बिहार/बंगाल/ओडिशा के निवासी हैं तो पाठ्यक्रम शुल्क में न्यूनतम 50% से 100% की सब्सिडी दी जाएगी; जो उनकी योग्यता पर निर्भर करता है।
उपरोक्त सारे प्रशिक्षण के लिए आवेदक अपने सुविधा अनुसार जमशेदपुर या उड़ीसा स्थित जेएनटीवीटीआई संस्थान में ट्रेनिंग ले सकेंगे। यदि आप संस्थान के छात्रावास का सुविधा लेना चाहते हैं तो सुविधा शुल्क के आधार पर जमशेदपुर में उपलब्ध है। विशेष:- विस्तृत पूछताछ के लिए संस्थान द्वारा जारी दूरभाष संख्या 97099 83435 पर संपर्क कर। वहीं ट्रांसजेंडर के लिए कोई शुल्क नहीं। एससी/एसटी के लिए 50% शुल्क। लड़कियों के लिए 50% शुल्क माफ है।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।