Jamshedpur News जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन LDM कार्यालय द्वारा होटल दयाल इंटरनेशनल में किया गया।

जमशेदपुर। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) कार्यालय द्वारा होटल दयाल इंटरनेशनल साकची में “जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता 2023” का आयोजन किया गया।गौरतलब हो कि इस कड़ी के प्रथम चरण में ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया।जिले के सभी ग्यारह प्रखण्ड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा आठवी, नवमी एवं दसवी के प्रतियोगियों ने आज दिनांक 23 जून 2023 के प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता ‘मॉडल स्कूल बहरागोड़ा’ ब्लॉक के डिम्पी तिवारी और गुंजन शाव को विजेता ट्रॉफी के साथ ₹ 10000 का प्रथम पुरुस्कार, द्वितीय पुरुस्कार ‘+२ हाई स्कूल नरसिंबहल’ धालभूमगढ़ के सूरज कुमार दास और सुब्रता नमता को ₹7500 एवं तृतीय पुरस्कार ‘अपग्रेडेड हाई स्कूल बनकाटी’ घाटशिला को ₹5000 प्रदान किये गये।सभी विजेताओं को स्मृतिचिन्ह भेंट किये गए तथा अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।बताते चलें कि रिजर्व बैंक की अधिकारी माला मुर्मू एवं अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार के हाथों पुरस्कृत होकर प्रतिभागी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।उक्त अवसर पर रिजर्व बैंक की अधिकारी माला मुर्मू, अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार, बैंक अधिकारी चंद्र कांत, सूरज कुमार गुप्ता तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व अभिभावक आदि शामिल हुए।विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *