दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर जमशेदपुर पुलिस की आम जनता से अपील:-

आप सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में है…

✔पंडाल भ्रमण के दौरान हर संभव प्रयास करें कि वाहन का प्रयोग नहीं के बराबर किया जाय।
✔पंडाल भ्रमण के दौरान अभिभावक अपने बच्चों की जेब में एक पर्ची रखें। बच्चों के अलावा उनके अभिभावक का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर अंकित qहो।
✔सुरक्षा की दृष्टिकोण से पंडाल भ्रमण के दौरान कीमती सामान एवं गहनों का प्रयोग करने से परहेज करें।
✔यदि कोई भटका हुआ बच्चा, वृद्ध या महिला आपको मिले तो उसे पूजा पंडाल तक पहुंचाएं या
उनकी सूचना डायल 112 नंबर पर दें।
✔ किसी भी प्रकार की अफवाह पर ना ध्यान दें, ना ही फैलायें।
✔संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध सामान जैसे बैग, खिलौना या वाहन की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम पुलिसकर्मी / पदाधिकारी को दें तथा किसी भी परिस्थिति में संदिग्ध सामान को ना तो छुएं और ना ही उसके निकट जायें।
✔पंडाल भ्रमण के दौरान दो पहिया वाहन का प्रयोग करने वाले सभी लोग चोरी से बचाव हेतु अपने वाहनों में डबल लॉक (ताला / सिकड़) का प्रयोग करें तथा वाहन चलाते समय गति पर नियंत्रण रखें।
✔पुलिस के सहयोग एवं सहायता की आवश्यकता होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 0657 2431030/ 9508280796 अथवा डायल 112 या संबंधित पुलिस पदाधिकारी के नंबर पर सूचित करें।
{झारखण्ड पुलिस}

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *