उत्पीड़न : जमशेदपुर स्थित सोनारी निवासी पिंकी चौधरी ने सोनारी थाने के एएसआई राकेश कुमार सिंह के खिलाफ दिनांक 4 दिसंबर 2024 को उत्पीड़न और धमकी की शिकायत दर्ज कराई है।
फरियादी पिंकी चौधरी ने एफआईआर संख्या 137/24 दर्ज कराई थी, जिसमें उनके दुकान मालिक और अन्य पर आरोप लगाए गए थे। उनका कहना है कि एएसआई ने उन्हें और उनके पति भानु प्रताप सिंह को मामले में समझौता करने और दुकान खाली करने का दबाव बनाया।
यह घटना 3 दिसंबर 2024 को रवि कुमार गुप्ता और अन्य गवाहों की मौजूदगी में हुई। शिकायत में निष्पक्ष जांच और एएसआई पर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस कार्रवाई की प्रतीक्षा :स्थानीय अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है,परंतु खबर लिखने तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।