जमशेदपुर। आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल प्रबंधन की मनमानी से छात्र का भविष्य अधर में।

जमशेदपुर। कम अटेंडेंस को लेकर ऐडमिट कार्ड रोका और परीक्षा में बैठने पर लगाया रोक। जमशेदपुर अभिभावक संघ ने इसका किया कड़ा विरोध। बताते चले की छात्र शेख वकास, आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल, कदमा में क्लास 12 (B) का छात्र है पिछले वर्ष 2023 के जुलाई महीने में मोटर साइकिल चलाने के दौरान उसकी कार से टक्कर होन सें वकास को लगी चोट का इलाज टी एम एच अस्पताल में हुआ था, इलाज के बाद डाक्टर ने वकास को बेड रेस्ट कि सलाह दी थी जिसके कारण वह स्कूल नहीं जा पा रहा था और इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दे दी गई थी।
दुर्घटना से ठीक होने के बाद वकास को अपनी माता के बिमारी के इलाज के लिए उनके साथ बैंग्लोर जाना पड़ा। ऐसे में छात्र शेख बकास के स्कूल अटेंडेंस पर पर असर पड़ा। वहीं; जब वकास की 12वीं प्री-बोर्ड की परीक्षा शुरु हुई तो स्कूल प्रबंधन द्वारा उसका अटेंडेंस कम होने की बात कर उसे ऐडमिट कार्ड देने से इंकार किया और अब उसको परीक्षा में बैठने पर रोक लगा दी। ऐसे में जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह आर.टी.ई नोडल पदाधिकारी से मांग किया है कि शेख वकास को उसके बाकि बचे हुए प्री-बोर्ड की परीक्षा में शामिल होन व जिन परीक्षाओं को देने से उसे रोका गया उन परीक्षाओं को अलग से लेने की स्कूल प्रबंधन को आदेश जारी किया जाए। अब देखना यह है कि उपरोक्त छात्र के भविष्य के मद्देनजर जिला शिक्षा अधीक्षक क्या निर्णय लेती हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *