एटा खेल दिवस पर कैल्ठा में हुईं प्रतियोगिताएं
अलीगंज- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एटा खेल सप्ताह दिवस का आयोजन जनता इण्टर कॉलेज कैल्ठा के क्रीडा स्थल पर किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया। प्रतियोगिता में जनता इण्टर कॉलेज कैल्ठा विजेता घोषित हुआ वहीं गौतम बुद्व इण्टर कॉलेज उपविजेता बना। विजयी खिलाडियों को मैडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया।
प्रतियोगिता में 17 अंडर बालक वर्ग की दौड प्रतियोगिता में जनता इण्टर कॉलेज कैल्ठा के छात्र देव ने प्रथम वहीं गौतम बुद्व इण्टर कॉलेज के अभिषेक गौतम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग 100 मीटर दौड में डीएवी के विकास ने प्रथम जनता इण्टर कॉलेज के पवन यादव तथा गौतम बुद्व के अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।
इसीक्रम में अंडर 17 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड में गौतम बुद्व की सोनम, जनता इण्टर कॉलेज की नूरबानों ने द्वितीय, अंडर 14 बालक वर्ग में अनमोल प्रथम, सुगम ने दूसरा स्थान पर रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग में अनुराधा जनता इंटर कॉलेज प्रथम, बीडीआरएस की अनुष्का द्वितीय, 200 मीटर में बीडीआरएस की प्रिया कुमारी प्रथम, जनता कॉलेज की भारती द्वितीय, 400 मीटर में हिना प्रथम, 800 मीटर में ज्योति प्रथम, लम्बी कूद में गौतम बुद्व की अनुष्कार प्रथम व शालिनी द्वितीय रही। प्रतियोगिता के दौरान गोला फेंक, लम्बी कूद, चक्का फेंक, गोला सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई।
विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डी0के0 सिंह, जिला व्यायापक शिक्षक निशांत, श्यामू, योगेन्द्र, राजेश कुमार, किशोर कुमार, आलोक कुमार, सुनील कुमार, दीपेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, प्रवीन कुमार, नीलेश कुमार, रवि, मानपाल, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश