स्कूली बच्चे बने राधा कृष्ण, मनमोहक प्रस्तुतियों नें मोह लिया मन
अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान जीडी इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों की राधा-कृष्ण के रूप में सुंदर झांकी बनाई गई। वहीं राधा-कृष्ण के भजनों पर नांचते हुए बच्चों ने सबका मन मोह लिया।
जीडी इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधिका सुधा यादव और उप प्रबंधक यश यादव नें जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बच्चों को भगवान कृष्ण के जन्म की जानकारी देने के साथ बधाई दी। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण के रंग में रंग संगीतमई कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम में बच्चों ने खूब उत्साह दिखाया। स्कूल के प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पांडेय ने बताया कि स्कूली बच्चों को जन्माष्टमी पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजन किया गया।
इस दौरान बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर रास लीला का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म के लोगों के लिए जन्माष्टमी एक प्रमुख त्यौहार है। पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली मानव अवतारों में से एक है। माना जाता है कि इस दिन सृष्टि के पालनहार श्री हरि ने अपने आठवें अवतार श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लिया था।
देश भर में यह त्योहार अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। लेकिन इस पर्व का खास आयोजन भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन में देखने को मिलता है। इस अवसर पर प्रबंधिका सुधा यादव, उप प्रबंधक यश यादव, प्रधानाचार्य त्रिपुरेश कुमार पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य एस पी सिंह, अध्यापक गण प्रदीप सिंह, दीपक, ललित पाठक, अभय कुमार, अभय दीप, कुलदीप, विकास, राकेश, विजय कुमार, विजय बहादुर, सुमित, अभिषेक, अंकित वरुण शुक्ला, अध्यापिका- नीलम, अंशु, श्रद्धा, रमा, बुशरा, शालिनी, प्रेरणा, शिल्की, अंजना, योगेश, प्रीति, प्राची, रिया ज्योति, छवि, चंद्रलेखा, अल्का, सोनी, अहलम, तनीषा, प्रियांशी, सना, रश्मि नें जमकर धमाल मचाया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश