पंचायत सचिवालय मे दूसरी बार अज्ञात चोरों ने बोला धावा
पहली घटना का थाना पुलिस नहीं कर पाई खुलासा
क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश
अलीगंज।चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उनको प्रशासन का जरा सा भी खौफ नहीं है वहीं प्रशासन भी चोरों के आगे नतमस्तक तक नजर आ रहा है। मामला थाना जसरथपुर का है जहां ग्राम पंचायत सचिवालय से चोरों ने दूसरी बार घटना को अंजाम दिया। थाना पुलिस द्वारा अभी तक पहली घटना का खुलासा नहीं कर पाई है वहीं सावन के अंतिम सोमवार को शिव परिसर मे स्थापित मूर्तियां तोड़ी गई जिसका थाना पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
थाना जसरथपुर के दहलियापूठ में स्थित पंचायत घर में चोरों द्वारा दूसरी बार धावा बोला गया। बताया गया मंगलवार की देर रात्रि चोरों ने पंचायत सचिवालय का ताला व गेट तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। वही 20 अगस्त को पंचायत घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया गया।
वहीं तीसरी घटना देहलिया पूठ में 19 अगस्त को अंतिम सोमवार के दिन अराजक तत्वों द्वारा शिव परिवार की मूर्तियां तोड़ी गई जिसका थाना पुलिस द्वारा अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आखिर देखना है इन घटनाओं का थाना पुलिस द्वारा कब तक खुलासा किया जा सकता है बरहाल चोरों के हौसले बुलंद हैं उनका प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है।