माधोपुर की जया पांडेय ने संतकबीरनगर का नाम किया रोशन, वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल किया अपने नाम

संतकबीरनगर। पिछले दिनों पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गुजरात चैंपियन का खिताब अपने नाम करने वाली जिले कि बेटी जया पाण्डेय ने रविवार को आल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में तीन गोल्ड और एक चैंपियन आफ चैंपियंस की ट्राफी अपने नाम करते हुए राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बताते चलें कि धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्राम माधोपुर निवासी अजय कुमार पाण्डेय गुजरात के सुरत शहर में रहकर जीविकोपार्जन करते हैं। उनकी बेटी जया पाण्डेय शुरू से काफी मेधावी थी। खेल के प्रति विशेष आकर्षण के चलते अजय कुमार पाण्डेय ने उसे भरपूर प्रोत्साहित किया। सीमित आय के बावजूद उन्होंने कभी बेटी का हौसला टूटने नहीं दिया। इसका परिणाम रहा कि उनकी बेटी जया पाण्डेय ने पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय जूनियर वर्ग वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गुजरात चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया था। इसी कड़ी में स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ गुजरात एफडीएन एण्ड सुरत सिटी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में कतारगाम स्थित भव्य कम्युनिटी हॉल में बीते 30 नवंबर से 3 दिसम्बर के बीच आयोजित आल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में 47 किलोग्राम भारवर्ग में 92.5 किलोग्राम, 40 किलोग्राम और 115 किलोग्राम यानी कुल 247.5 किलोग्राम भार उठाकर तीन गोल्ड और चैंपियन आफ चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।गांव की बेटी जया पाण्डेय की इस सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप अपने नाम करने पर गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल समेत तमाम शुभचिंतकों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!