जमशेदपुर विद्युत विभाग के महा प्रबंधक सह मुख्य अभियंता श्रवण कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर कार्यालय मे एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत कि गई।
उक्त बैठक में जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक, सहायक विद्युत अभियंता करनडीह, जुगसलाई एवं छोटागोविन्दपुर, सभी कनीय विद्युत अभियंता, बिलिंग एजेंसी एवं सभी मानव दिवस कर्मी शामिल हुए। बैठक में आगामी गर्मी को ध्यान में रखते हुए पूर्व में की गई लाइन से सटे पेड़ की डाली कि कटाई-छटाई का कार्य एवं विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों का रख-रखाव तथा फायर सिस्टम की समीक्षा किया गया।
आगामी पर्व ईद/सरहुल एवं रामनवमी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित रूप से विद्युत आपूर्ति संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। लाइन के कार्यों मे लगे सभी मानव दिवस कर्मी/सूपर्वाइज़र को सुरक्षा से समझोत करने से मना किया गया एवं सुरक्षा के सभी मानकों का पालन कर कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए, जिससे आने वाले समय में किसी प्रकार कि दुर्घटना से बचा जा सके। बिलिंग के कार्यों का भी समीक्षा किया गया। वहीं ऊर्जा मित्रों को शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं तक बिल उपलब्ध कराने का कड़ा निर्देश दिया गया ।