संवाददाता
रांची: देश के सबसे बड़े श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखण्ड राज्य इकाई झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा 20 फ़रवरी को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय धरना का आह्वान किया है. जेजेए प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया है कि लंबे समय से पत्रकारों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है. झारखण्ड में पत्रकारों को पेंशन योजना, स्वास्थ बीमा योजना से वंचित रखा गया है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने पिछले कार्यकाल में पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पेंशन योजना लागू करने का आश्वासन दिया था, झारखण्ड के पत्रकार उस आश्वासन के पूरा होने की अब भी राह देख रहे हैँ. श्री भारती ने बताया कि झारखण्ड के समस्त जिलों के पत्रकार इस महाधरना में शामिल होंगे.