जितेंद्र कुमार बने अध्यक्ष, शंभू शरण महासचिव।
जमशेदपुर: झारखंड कुरमी महासभा की बैठक छोटागोविंदपुर स्थित आर्शीवाद भवन में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता झारखंड कुरमी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर महतो ने किया।
बैठक में सर्व प्रथम पूर्वी सिंहभूम जिला की पुरानी कमेटी को भंग की गई। बाद में नई कमेटी के गठन के लिए चुनाव कराया गया । चुनाव पदाधिकारी भुवनेश्वर महतो एवं राम लाल महतो के देख रेख में चुनाव संपन्न हुआ। सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुये। चुकी अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर दूसरा कोई उम्मीदवार नामांकन नहीं भरा । फलस्वरूप सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
जिलाध्यक्ष के पद पर जितेन्द्र कुमार , महासचिव के रूप में शंभु शरण तथा कोषाध्यक्ष के पद पर रामाशीष सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुये। उधर युवा कमेटी में अध्यक्ष नितेश कुमार ,
महासचिव अकाश कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष उदय प्रसाद निर्वाचित हुये।
कार्यक्रम में झारखंड कुरमी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर महत्तो संगठन की एकता , पदाधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्यों तथा भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने रांची में कुरमी महासभा का अपना भवन के निर्माण की दिशा में हो रहे प्रगति से सबों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मधुलिका महतो ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि कोई भी घर परिवार महिलाओं के बगैर नहीं चल सकता है , फिर संगठन में महिलाओं की भागीदारी नगण्य क्यों है ? जब हम बराबरी के बात करते हैं फिर हमारे समाज की महिलाएं कहां है? समाज के प्रबुद्ध लोगों को इस पर विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को देखा-देखी का प्रचलन त्यागकर अपने – अपने घर की महिलाओं के सामाजिक भागीदारी बढ़ाने पर बल देना चाहिए।
प्रदेश महासचिव काशीनाथ महतो , पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मंडल, धर्मेंद्र प्रसाद , एडवोकेट निर्मल कुमार सिंह, विश्राम प्रसाद, चन्द्र मोहन चौधरी समेत कुर्मी समाज के अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेश कुमार, रामाशीष सिंह, शंभू शरण, अमोद, अनिल सिंह, राजीव , राहुल, नितेश कुमार, उदय प्रसाद, विनय सिंह, गौतम,जयदीप चौधरी,संजय सिंह, दिनेश सिंह, मनोज कुमार, राकेश कुमार, अजित कुमार समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।