झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज बताया कि दिनांक 24-7- 2023 को दिन के 11:00 बजे संकल्प दिवस का आयोजन त्रिमूर्ति चौक मेकन कॉलोनी डोरंडा मे किया जायेगा तथा डोमिसाइल आंदोलन के वीर शहीद संतोष कुंकल ,विनय तिग्गा, कैलाश कुजूर को भावभीनी श्रद्धापूर्वक श्रदांजली अर्पित किया जायेगा । उक्त संकल्प दिवस सह माल्यार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय मुख्य संयोजक सह बोरियों के विधायक श्री लोबिन हेंब्रम होंगें । झारखंड बचाओ मोर्चा के संयोजको द्वारा भी माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया जाएगा तथा खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति की जब तक घोषणा नही होता है तब तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया जाएगा ।
श्री नायक ने झारखंड बचाओ मोर्चा के तमाम साथियों से अपील एवं आग्रह किया है कि वह उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में उपस्थित होकर संकल्प दिवस सह माल्यार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में काम करें