चौपारण थाना कांड में पत्रकारों को दुर्भावनावश फंसाया गया है : जावेद इस्लाम
बरही । झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जावेद इस्लाम की अगुवाई में जेजेए की बरही अनुमंडल का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बरही डीएसपी से मिला व डीजीपी झारखंड को संबोधित एक ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में कहा गया है
कि राजनीतिक दलों के प्रतिद्वंद्विता के क्रम में दर्ज कराए गए चौपारण थाना कांड संख्या 240, 244, 245, 247 वर्ष 2024 में चार स्थानीय पत्रकार पोर्टल चौपारण संध्या के उमेश पासवान, दैनिक जागरण शशि शेखर, दैनिक हिंदुस्तान के किशोर राना व प्रभातख़बर के संजय यादव को दुर्भावना से वशीभूत होकर आरोपी बनाया दिया गया है.
यह पत्रकारों के लोकतांत्रिक अधिकार पर कुठाराघात है. उपरोक्त नामज़द पत्रकार निर्दोष है. पत्रकारों ने उपरोक्त कांड के सूचक के विरुद्ध किसी प्रकार के आपराधिक कृत नहीं किया है. न ही इसमे किसी प्रकार से सलंग रहे है. ज्ञापन में मांग की गई है
कि उचित छानबीन कर उपरोक्त पत्रकारों को न्याय देते हुए आरोपमुक्त किया जाए. डीएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में जावेद इस्लाम, जयदीप सिन्हा, राजदेव गुप्ता,अमित सोनी, कुनकुन सोनी, रूपेश चंद्रवंशी, सुरेन्द्र निषाद, कृष्णा कुमार यादव व अजय कुमार कुशवाहा शामिल थे.
.