◾ मंत्री हफीजुल हसन एवं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को कार्यशाला में शामिल होने का दिया निमंत्रण।
संवाददाता
जमशेदपुर। आज जमशेदपुर परिसदन में झारखण्ड सरकार के खेल एवं युवा मामले, अल्पसंख्यक कल्याण एवं निबंधन विभाग के मंत्री हफीजूल हसन अंसारी एवं झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान से झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जेजेए) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के लिए निमंत्रण दिया।
जेजेए ने प्रभारी मंत्री से पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन की मौत की जांच करने एवं मामले में हिट एण्ड रन का मामला दर्ज करने की मांग की। पूरे मामले को मंत्री हफीजुल अंसारी ने गंभीरता से लेते हुए कार्रावाई का आश्वासन दिया।
आज जेजेए की ओर से राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन, राष्ट्रीय पार्षद डॉ राजेश कुमार लाल दास,प्रदेश संगठन सचिव मनोज स्वर्णकार, प्रदेश संयुक्त सचिव नीला सेनगुप्ता, सरायकेला जिला अध्यक्ष उपेन्द्र महतो एवं संजय शर्मा शामिल थे।