झारखण्ड की मुख्य सचिव को जेजेए ने पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल को सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही.

संवाददाता नवयुग समाचार

रांची: भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखण्ड राज्य इकाई की ओर से प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णनानंद भारती, राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निलय सेनगुप्ता, एवं रांची के पत्रकार वीर सिंह ने झारखण्ड की मुख्य सचिव अलका तिवारी को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों के विभिन्न लंबित मामलों को रखा. मुख्य सचिव को सौंपे गए मांगपत्र में 1)मध्य प्रदेश शासन की भांति पत्रकार पेंशन योजना लागू करने, 2) पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए पत्रकार स्वास्थ बीमा लागू करने, 3) गंभीर रूप से बीमार पत्रकारों में मनीष कुमार सिन्हा(जमशेदपुर), अनवर फ़िदवी(हज़ारीबाग), नूतन शर्मा(रांची), पत्रकार उपेंद्र महतो की पत्नी बेबी महतो(चांडिल, सरायकेला) सहित अन्य पत्रकारों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने,
4) कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं अनुकम्पा के आधार पर नौकरी प्रदान करने एवं 5) झारखण्ड के विभिन्न जिलों में समाचार संकलन को लेकर पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज झूठे मुकदमे करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है. इस अवसर पर मुख्य सचिव ने अन्य राज्यों में मिल रही योजनाओं के बारे में भी राष्ट्रीय महसचिव शाहनवाज़ हसन से जानकारी ली और अश्वस्त किया कि सभी मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *