जमशेदपुर। देश की श्रेष्ठ किस्म के सीमेंट निर्माता कंपनी न्यूवोको विस्टस कॉरपोरेशन लिमिटेड, जोजोबेड़ा की ओर से ‘टाटा मोटर्स साउथ गेट से न्यूवोको विस्टस के मुख्य द्वार तक’ दोनों तरफ के मुख्य सड़कों की सफाई का सिलसिला कंपनी प्रबंधन ने आज से आरंभ कर दिया है। मुख्य सड़कों पर साफ-सफाई का कार्य देख राहगीरों ने प्रसन्नता व्यक्त किया वहीं आस-पास के स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य की सराहना की।बताते चले की इस मुख्य सड़कों पर जमशेदपुर शहर के अनेक कल-कारखाने से जुड़े हजारों छोटी-बड़ी वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है जिससे सड़क के दोनों तरफ धूल जमाव हो जाता है; जिसके कारण बड़ी वाहन गुजरने पर धूलकण वाली बादल छा जाता है और उस वक्त राहगीरों को इसका सामना करना पड़ता है, अब कहीं ना कहीं इससे निजात मिल पाएगा। कंपनी प्रबंधन ने बताया कि इस कार्य के लिए सात कर्मचारीयों को लगाए गए हैं और साफ-सफाई का यह सिलसिला अब सालों भर चलता रहेगा।विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।