
पत्रकारिता में निष्पक्षता जरूरी, प्रतिशोध से बचें – इंद्रजीत शुक्ला
संतकबीरनगर।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मेंहदावल तहसील क्षेत्र के कुसुरु खुर्द गांव में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार और पत्रकारों की चुनौतियों पर चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत शुक्ल ने कहा कि पत्रकारों को पूरी निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ रिपोर्टिंग करनी चाहिए। खबर संकलन के दौरान प्रतिशोध की भावना से बचना चाहिए, क्योंकि निष्पक्ष पत्रकारिता ही लोकतंत्र की ताकत होती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन हर पत्रकार के साथ खड़ा है।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाण्डेय ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई पत्रकार उत्पीड़न या दबाव का शिकार होता है, तो संगठन आर-पार की लड़ाई को तैयार है।
इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों को संगठन की ओर से पहचान पत्र भी वितरित किए गए। बैठक में प्रमुख रूप से इंद्रजीत शुक्ल, केडी सिद्दीकी, राजकपूर गौतम, विकास अग्रहरि, धर्मराज अग्रहरि, अवध उपाध्याय, अकबर अली, वासुदेव यादव, प्रदीप मिश्रा, अजय मिश्रा, अनस, दिनेश चौरसिया, वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, लालचंद्र मद्धेशिया, पिंटू लाल यादव, अखिलेश यादव प्रेम कुमार गौतम शिवेंद्र यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे।