
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में पत्रकार स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता सहित स्थायी समिति के सम्मानित सदस्यगण वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय, धीरेंद्र द्विवेदी एवं सौरभ त्रिपाठी ने प्रतिभाग किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने एवं प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने के उद्देश्य से पत्रकार स्थायी समिति की बैठकें निर्धारित समय अंतराल पर आयोजित की जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि समिति के पत्रकार सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनपद में प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं के साथ किसी भी स्तर पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यदि किसी तरह का उत्पीड़न संज्ञान में आता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रेस क्लब भवन की स्थापना सहित पत्रकारो के उत्पीड़न आदि के सम्बंध में उठाये गये बिन्दुओं एवं दिये गये सुझावों का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लेते हुए आश्वस्त किया गया कि प्रशासन पूरी तरह से पत्रकारों की सुरक्षा एवं हित को वरीयता देता है। पत्रकार धीरेंद्र द्विवेदी एवं सौरभ त्रिपाठी द्वारा प्रशासन एवं पत्रकार के बीच आपसी ताल-मेल एवं सौहार्द को बेहतर बनाये रखने से सम्बन्धित सुझावों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने पत्रकार हित में उठाई गई मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार स्थायी समिति की अगली बैठकों के साथ-साथ जनपद के समस्त प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की भी बैठक करायी जायेगी जिससे समस्त पत्रकार साथियों की बातों/सुझावों को सुना जा सके एवं आवश्यकतानुसार सामयिक बिन्दुओं पर चर्चा भी हो सके।
इस अवसर पर पत्रकार स्थायी सदस्य के सभी सम्मानित सदस्यगण एवं सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज उपस्थित रहे।