न्यायिक अधिकारी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

बंदी को पारिश्रमिक चेक प्रदान किया

संतकबीरनगर । माननीय जिला जज महेन्द्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया। जिसमे एक-एक करके कई बन्दीजनो ने अपनी बात रखी। बंदीजनो से उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आवश्यक सुविधाओं के बारे में किसी दुविधा या शिकायत पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही । अल्प वयस्क बंदियों के पठन-पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पाकशाला में पक रहे, पकवान का निरीक्षण किया। महिला बंदियों से मुलाकात करते हुए उनको दी जाने वाली सुविधायों को जाना। जिला कारागार में तैनात अध्यापकों से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई तथा शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर जिला प्राधिकरण को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। जेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई बंदी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु कोई बात अथवा तथ्य रखता है तो उसके समाधान हेतु हर संभव प्रयास करें, तथा प्रार्थना पत्र लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिला कारागार के जेल पी0एल0वी अमरजीत सिंह को निर्देशित किया कि प्रत्येक बंदीजनो से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें उनके अधिकारों के बारे मे बताए तथा सहायतार्थ तत्पर रहें। इस दौरान जिला कारागार से रिहा हुए एक बंदी को जिला कारागार में उसके द्वारा किये गए कार्य के एवज में चेक के माध्यम से पारिश्रमिक दिया गया।
निरीक्षण में जिला कारागार के अधिकारी, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *