बिना लाइसेंस व प्रशासन की अनुमति के नहीं बेच सकेंगे पटाखे
अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में क्षेत्राधिकार द्वारा पटाखे बिक्री हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आगजनी से संबंधित आवश्यक उपकरणों को परखा गया साथ ही हिदायत देते हुए कहा पटाखा विक्रेता लाइसेंस व बिना प्रशासन अनुमति के पटाखों कि बिक्री नहीं करेंगे अन्यथा उनके विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
दीपावली के त्यौहार और लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत अलीगंज में क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर ने पुलिस बल के साथ पटाखों की बिक्री के चिह्नित स्थानों का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकार द्वारा पटाखा विक्रेताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लाइसेंस धारक पटाखा विक्रेता प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री कर सकेंगे। चिन्हित स्थानों के अलावा बाजार में अन्य स्थानों पर पटाखों की बिक्री करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
दीपावली त्यौहार के दौरान होने वाली आग की घटनाओं की संभावनाओं और लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह कदम उठाए गए है। लाइसेंस धारक पटाखा विक्रेता अलीगंज के के विभिन्न स्थानों गौतम बुध इण्टर कालेज का मैदान अलीगंज, जैथरा गांधी स्मारक कालेज, राजा का रामपुर – रावण दहन मैदान सराय अगहत – नगला टीकुरियान लिंक मार्ग सराय अगहत, धुमरी नकाशा पशु पैठ गांगूपूरा धुमरी पटाखे बिक्री हेतु स्थान चिन्हित किये गये है। क्षेत्राधिकार ने कहा कि कोई भी पटाखा विक्रेता पटाखों का भंडार नहीं करेगा बिना मानक के अतिरिक्त कोई बिना लाइसेंस व उपकरणों के पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश