कदौरा थाना पुलिस ने एस ओजी,सर्विलांस पुलिस की टीमों द्वारा पुलिस मुठभेड़ में आधा दर्जन बदमाशों को गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

उरई(जालौन)।एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कदौरा की सयुंक्त टीम द्वारा जनपद के थाना कदौरा में विगत दिनों में चलती बस में टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये चोरी करने वाले राज्य के अन्य जिलों में गैंग बनाकर घटना करने वाले 06 अभियुक्तो को मुखविर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त के गोली लगने से घायल होने पर अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी के सोने की चेन, अगूंठी , 176000/–नगदी सहित गिरफ़्तार किया गया।

जनपद में विगत कई दिनों से चलती बस में बैग / आभूषण आदि चोरी की घटनाएँ प्रकाश में आ रही थी । जिस से आम जन मानस में काफ़ी आक्रोश हो रहा था । जिसके खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा टीम का गठन किया गया था । उक्त संबंध में कई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखविर मामूर किए गए थे ।

इसी क्रम में आज दिनांक 31 दिसम्बर 23 को मुखविर की सूचना पर पर एसओजी व थाना कदौरा की सयुँक्त टीम द्वारा ग्राम बागी के पास सूनसान बगिया में चोरी की योजना बनाते हुए कुछ बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो ख़ुद को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फ़ायरिंग की गई।जिसमें टीम बाल बाल बची ।

आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमे एक अंतर्जनपदीय अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए। अभियुक्तों के पास से अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस चोरी के सोने की चैन, अगूंठी ब नगद क़रीब 176000/~ हज़ार रुपए आदि सामान बरामद हुए। घायल अभियुक्तों नरेंद्र उर्फ पिंटू यादव को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया , अभियुक्तों द्वारा पूंछतांछ में बताया गया की वे जनपद जालौन ब उसके आस पास के जिलों में चलती ट्रेन, बस आदि में आसपास टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस पूंछतांछ में अभियुक्तों द्वारा जनपद जालौन व आस पास के कई जनपद में कई जगह चोरी की घटना क़ारित करना बताया गया जिसकी संबंध में जानकारी की जा रही हैं।

गिरफ़्तार,पुष्पेंद्र पुत्र मुंशीलाल निवासी पाखर पुरवा थाना अयाना जनपद औरैया(हाल पता काशीराम कॉलोनी के पीछे कखोती बंबा औरैया) उम्र 30 वर्ष,इंदल सिंह पुत्र हुब्बलाल निवासी ग्राम रमऊ थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात उम्र 40 वर्ष,रविशंकर पुत्र रामप्रकाश निवासी जागू कल्याणपुर थाना बिधूना जनपद औरैया उम्र 32 वर्ष,यासीन पुत्र अब्दुल हक निवासी दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र 49 वर्ष,छुन्ना पुत्र ओमकार सोनी निवासी तिलक नगर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र 42 वर्ष,नरेंद्र यादव उर्फ पिंटु पुत्र मुलायम सिंह निवासी फतेहपुर करमपुर थाना कोतo औरैया जनपद औरैया उम्र 48 वर्ष आदि को गिरफ्तार किया गया।

वांछित अभियुक्तगण तौफीक पुत्र अब्दुल मजीद निवासी दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया,आसाद पुत्र असलम निवासी दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया,रशीद पुत्र नामालूम निवासी दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया,
अभियुक्त लाल सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी पाखर पुरवा थाना अयाना जनपद औरैया,अभियुक्त आजाद पुत्र कल्लू निवासी दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया,
अभियुक्त छोटे उर्फ कमरुद्दीन पुत्र मुख्तयार निवासी कुदरकोट थाना कुदरकोट जनपद औरैया,
अभियुक्त जयवीर पुत्र हुब्बलाल निवासी ग्राम रमऊ थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात आदि थानों में 13 संगीन मुकादमे दर्ज हैं।
अभियुक्त पिंटू पर जीआरपी इटावा,थाना फफूंद,थाना फफूंद,थाना बेला,थाना विधूना ,अजीतमल,जिला औरैय्या आदि थानों में 10 संगीन मामले दर्ज हैं।
पुष्पेंद्र पर थाना कोतवाली औरैया,थाना अजीतमल,थाना बेला,थाना जीoआरoपीo इटावा आदि थानों में 10 संगीन मुकदमे दर्ज है।
रविशंकर पर एक मुकदमा कुठौन्द थाने पर दर्ज है।
मुठभेड़ में गिरफ्तार किये गए अभियुक्तगणों से बरामदगी में
एक अदद सोने की चैन
एक अदद सोने की अगूंठी
176000/– रुपए नगद
05 अदद तमंचा 315 बोर ब 06 अदद जिंदा 1 अदद मिस कारतूस व 3 अदद खोखा कारतूस 315 बोर आदि के साथ जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!