
वैदिक रीति रिवाज के साथ हुआ हवन, आरती व प्रसाद वितरण

धर्म की रक्षा, मानवता का संदेश देने व वैमनस्यता को दूर करने के लिए हुआ था बाबा गणिनाथ का अवतार – डॉ लालचन्द्र मद्धेशिया

बाबा गणिनाथ के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने व बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा के श्री राम जानकी मंदिर पर अखिल भारतीय मध्देशीय -कांदू वैश्य सभा के तत्वावधान में शनिवार को कुल देवता संत शिरोमणि गणिनाथ महाराज जी का जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वैदिक रीति रिवाज से हवन पूजन आरती के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया।
नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड नंबर 13 में स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर अखिल भारतीय मध्देशीय वैश्य सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लालचन्द्र मद्धेशिया के उपस्थिती में उनके समाज के कुलगुरु श्री गणिनाथ जी महाराज के अवतरण दिवस पर उनकी याद में पूजा पाठ का आयोजन किया गया । डॉ लालचन्द्र मद्धेशिया ने कहा कि संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज भगवान शिव के अवतार थे। जिनका अवतार इस भूलोक में धर्म की रक्षा, मानवता का संदेश देने व मानवों के बीच बढ़ रही वैमनस्यता को दूर करने के लिए हुआ था। बाबा गणिनाथ के पदचिन्हों पर चलकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ का संकल्प लेते हुए उनकी तस्वीर वितरित किया गया एवं एकजुटता का संकल्प दोहराया गया तत्पश्चात मिष्ठान व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित बाबा गणिनाथ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लालचन्द्र मद्धेशिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान आचार्य महेंद्र मिश्रा ने वैदिक रीति रिवाज से हवन पूजन संपन्न कराया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान अजय उर्फ तेजू मध्देशिया व उनकी पत्नी मंजू मध्देशिया रही।
कार्यक्रम में सुबोध मध्देशिया,सूरज मध्देशिया,गुलाब मध्देशिया, रमेश कुमार मध्देशिया, पवन मध्देशिया ,नाथे मध्देशिया,मुकेश मध्देशिया, अमित कुमार, संतोष, बैजनाथ, संजय,अजय उर्फ तेजू, विशाल, संजय मध्देशिया, महेंद्र, शोभनाथ, घनश्याम, रामचंद्र, राजेंद्र, अशोक, हरिश्चंद्र,प्रदीप, सुधीर, स्वामीनाथ, बैजनाथ मध्देशिया,रामबहाल, राजेन्द्र मध्देशिया, अशोक मध्देशिया, सुजीत मध्देशिया, शिव कुमार,अरबिन्द, सुनील , ओमप्रकाश , राकेश मध्देशिया,शम्भू मध्देशिया,श्यामू मध्देशिया, संतोष मध्देशिया,नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी पवन जायसवाल सौरभ जायसवाल, जय शंकर प्रसाद,
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।