Kannauj दबंगों ने की मारपीट पीड़ित की पुलिस ने एक भी नहीं सुनी

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित, एसपी की चौखट पर न्याय की लगाई गुहार

कन्नौजः नगर में दबंग प्रधान के परिवार से परेशान एक परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि प्रधान के पुत्रों ने देर रात घर में घुस बेटी से छेड़छाड़ की।

विरोध करने पर चापड़ से हमला कर घायल कर दिया। पीएडित ने स्थानीय थाना पुलिस पर भी आरोप लगाये हैं। न्याय न मिलने पर पीड़ित ने परिवार के साथ आत्मदाह की धमकी दी है।

परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा यह अधेड़ कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

अधेड़ का आरोप है कि गांव का प्रधान जान आलम घर पर जबरन कब्जा करना चाहता है। इसके लिए वह कई बार हमला कर चुका है।

पीड़ित का आरोप है कि देर रात जान आलम अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ मिलकर घर मे घुस गया और बेटी से छेड़छाड़ करने लगा।

जब विरोध किया तो चापड़ लेकर हमला लर दिया। उसने बताया कि जब मैं भागकर थाने पहुंचा तो दबंग वहां पहले से मौजूद थे।

जिसके चलते पुलिस ने मामले में कोई सुनवाई नही की। एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित ने न्याय न मिलने पर परिवार सहित आत्मदाह करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *