– बेटी के साथ छेड़खानी की शिकायत करने गए अधिवक्ता को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ मोर्चा खोले वकीलों ने की एसीपी और इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां वकीलों ने पुलिस द्वारा की गई एक तरफा कार्रवाही के विरोध में हड़ताल कर दी है। वह इसके विरोध में धरने पर भी बैठे और एसीपी बिठूर और इंस्पेक्टर को निलंबित किये जाने की मांग की। इस बीच वकीलों की ओर से पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि नाबालिग बच्ची के साथ कोई शोहदा छेड़खानी कर रहा था, जिसकी शिकायत बेटी के पेशे से अधिवक्ता पिता ने आरोपी के पिता से की।
इसी के बाद बिठूर पुलिस ने अधिवक्ता और उनकी पत्नी को ही हिरासत में ले लिया। जिसकी वजह से अधिवक्ताओं में पुलिस के प्रति गुस्सा है। इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने पुलिस कार्यालय का घेराव भी किया। उन्होंने बिठूर एसीपी व थानेदार को सस्पेंड करने की मांग की है।