अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर योगमय हुआ कानपुर, सांसदों ,विधायकों ने भी चलाए हाथ- पैर

सुनील बाजपेई
कानपुर।आज यहां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के गली, मुहल्ले व घर घर योग की धूम रही। कुल मिलाकर आज अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर कानपुर पूरी तरह से योगमय ही रहा।
सुबह सबेरे से ही लोग पार्को व सार्वजनिक स्थानों पर योग के लिए निकल पडे। लोगों के उत्साह को देख ऐसा लग रहा था कि जैसे वे कोई त्यौहार मनाने जा रहे हो। शहर का कोई ऐसा पार्क नही था, जहां योग के कार्यक्रम आयोजित न किए गये हों।

बच्चे ,महिलाएं, नौजवान व बुजुर्ग सभी योग करते नजर आए। साथ ही जनप्रतिनिधियों सांसदों, विधायकों व पार्षदों ने भी इस योग दिवस पर पार्को मे योग गुरुओं के सानिध्य मे खूब हाथ-पैर चलाए। अन्य सभी अधिकारियों के साथ कानपुर के एडीजी जोन आलोक सिंह और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने भी योग किया।

इसी क्रम में गोबिन्द नगर एच ब्लाक स्थित अमर शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया पार्क मे पंतजलि योग पीठ,कानपुर दक्षिण के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में सैकडों की संख्या मे लोग योग करने पहुंचे। यंहां पंतजलि योग पीठ के प्रमुख योगाचार्य राकेश यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने एवं योग को वैश्विक पहचान देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योग गुरु बाबा रामदेव जी की महती भूमिका है।

इस योगाभ्यास शिविर में योग शिक्षकों ने ओम का उच्चारण, त्राटक क्रिया, सिद्धासन, सूर्य नमस्कार, सिंहासन, ताड़ासन भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाति, भुजंगासन, शवासन समेत अन्य योगाभ्यास करते हुए इनके लाभ एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व दीप प्रज्जवलन कर योग के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संचालन योग शिक्षक एवं राकेश यादव तथा श्रीमती डा.संतोष अरोडा ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रकाश वीर आर्य, विकास दूबे, सुनील नारंग,दिलीप सिंह,शालू आर्य ,सुशील वधावन,सुमन जैन, निशा दीक्षित,अरूण कुमार बाजपेयी, विशाल साहनी, हरीश अरोड़ा,सोनू शर्मा आदि रहे। सांसद रमेश अवस्थी, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले,विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक निलीमा कटियार, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह,एमएलसी अरूण पाठक, एमएलसी सलिल विश्नोई ने भी अपने अपने घर के निकट पार्कों में युग गुरुओं के सानिध्य में खूब हाथ-पैर पटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *