–
कानपुर में हमास-इजरायल युद्ध को लेकर डिबेट में भिड़ीं छात्रायें,मौके पर पहुंची पुलिस
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां के प्रतिष्ठित हडर्ड हाईस्कूल में हमास-इजरायल के बीच छिड़े युद्ध को लेकर डिबेट ने छात्राओं के बीच बवाल करा दिया, जिसपर पुलिस भी बुलानी पड़ी। मामला शहर में चर्चा का भी विषय बना हुआ है।
दरअसल यहां के हडर्ड हाईस्कूल में हमास-इजरायल के बीच छिड़े युद्ध को लेकर डिबेट आयोजित की गई थी। इस बीच जब हमास के खिलाफ चर्चा शुरु हुई तो एक खास वर्ग की छात्रायें आपस में भिड़ गईं। उनका कहना था कि हमास को गलत ठहरा कर ठीक नहीं किया जा रहा। इस मुद्दे पर भड़कीं विशेष वर्ग की छात्राओं ने हमास के खिलाफ बोलने वाली छात्राओं से माफी मंगवाने की भी मांग प्रधानाचार्य से की।
इस बीच इससे जुड़ा मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर दोनों छात्राओ में विवाद हुआ और फिर झगड़ा हो गया। फिर स्कूल प्रशासन की तरफ सफाई दी गई है।
फिलहाल इसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, और पूरे मामले की जानकारी की। मामला शहर में चर्चा का भी विषय बना है। लोगों का कहना है कि इस महानगर में हमास समर्थकों की भी संख्या कम नहीं है जिसकी छानबीन कर आवश्यक कार्रवाही भी की जानी चाहिए।