करनडीह सब-डिवीजन: आईए जानते हैं; उमस भरी गर्मी में बिजली कहां-कहां खेलेगी आंख-मिचौली।

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, करनडीह, टाटा-हाता मार्ग, करनडीह, पूर्वी सिंहभूम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 19 अगस्त 2023 को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, करनडीह के अंतर्गत 11 KV बरोडा घाट एवं आर०ई० फीडर मे फीडर बाईफारकेसन का कार्य किया जाना है। इस बाईफारकेसन कार्य को लेकर उपरोक्त फीडर से विद्युत आपूर्ति 10:00 बजे अपराह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक बाधित रहेगी। अतएव उपभोक्ता अपने विद्युत से संबंधित जरूरी कार्य प्रातः 10:00 बजे से पहले निपटा लें अन्यथा बिजली से पुनः आपकी मुलाकात अपराह्न 3:00 बजे के बाद हो पाएगी। बताते चले की उक्त कार्य के कारण बरोडा घाट, रिवरव्यू कॉलोनी, प्रधान टोला, बाजार टोला, मतलाडीह, रानिडीह, तालसा, सराईकेला आदि क्षेत्रों एवं आसपास के क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आप चाहे तो इस दौरान विभाग द्वारा जारी निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:-

1. कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, करनडीह 9431135954
2. 33/11 KV विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, मतलाडीह 8809848210 उपरोक्त कार्य को लेकर उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *