अलीगंज /एटा.पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा। रविवार को अलीगंज सहित राजा का रामपुर सहित ग्रामीण अंचलो में करवा चौथ के त्यौहार पर भारतीय सुहागिन नारियों ने अपनी पति की दीर्घायु के लिए निर्जला वृत रखा तथा रात्रि में चन्द्रमा को देखकर पूजा अर्चना करने के बाद ही इस कठोर वृत को अपने पति के हाथों से जल पीकर इस कठोर वृत को तोड़ा वहीं पतियों द्वारा अपनी पत्नियों को उपहार भेंट किये गये
रात्रि में जैसे ही चन्द्र देव ने अपने दर्शन दिये सारा कस्बा आतिशबाजी एवं से गॅुज उठा सजी हुई सुहागिनें चन्द्रमा का अर्ध देने छतों पर नजर आने लगीं। कई पति एैसे भी थे जिन्होने पत्नियों के साथ साथ स्वयं भी वृत रखा तथा सा ही साथ पति पत्नियों ने यादगार के लिए सेल्फी आदि भी ली। सबसे ज्यादा उत्साह नयी शादी हुई जोड़ों में देखने को मिला, भारत में करवा चैथ का त्यौहार सुहागिनों के लिए सवसे बड़ा पर्व माना जाता है।
बाजारों में रही खासी रौनक——
कस्बा के बाजार करवा चोथ पर गुलजार रहे सोने चाॅदी एवं मिठाई की दुकानों पर अच्छी भीड़ दिखाई दी पतियों ने अपनी पत्नी के लिए सोने के आभूषण गिफट में देने हेतु खरीदे तथा मिठाई की दुकानों पर सबसे अधिक बिक्री इमरती की हुई। वही बाजारों में दिन भर काफ़ी भीड़ रही.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश