अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में गला घोंटू ,खुरपका मुंह पका बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के लियें ग्राम कैल्ठा मे कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डिप्टी व अलीगंज डॉक्टर रविकांत द्वारा पशुओं को टीकाकरण कर बस पालकों को संबंधित बचाव जानकारी दी गई।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एटा नीरज शुक्ला के निर्देशन में बुधवार को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अलीगंज डॉ रविकांत, डॉ गौरव गंगवार एवं शुभेंद्र सिंह ने बरसात के मौसम को देखते हुए ग्राम कैल्ठा ब्लॉक अलीगंज में कैम्प लगा कर पशुपालकों को पशुपालन संबंधित सामान्य जानकारी प्रदान कर बताया कि बरसात में गला घोंटू, खुरपका मुंह पका बीमारी होती है जिनका टीकाकरण अवश्य करवाए।
पशुओं का रख रखाव हेतु बताया साफ सफाई रखे, पशुओं को पेट के कीड़ों की दवा , नियमित दे, इसके साथ ही संचारी रोगों संबंधित पशुपालकों को जागरुक किया। पशुओं के बीमा, केसीसी, सहभागिता योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी और निराश्रित गौ वंश हेतु गौ आश्रय स्थलों में दान हेतु अपील की।
बताया कि लगातार हो रही वारिश में किसानों को अपने जानवरों को किस तरह सुरक्षित रखें. किस तरह इस मौसम में अपने जानवरो का बचाव करें. वर्षा के मौसम में तरह तरह की बीमारियों को लगने का डर लगता हैं.बरसात के मौसम में पालतू पशुओं का खास ख्याल रखना पड़ता है. क्योंकि इस मौसम में पशु बरसाती चारा खाते हैं और बरसाती पानी पीते हैं इसके कारण उनके पेट में कीड़े हो जाते हैं जो उन्हें काफी नुसान पहुंचाते हैं. इसके चलते दुधारू पशुओं में दूध का उत्पादन घट जाता है
साथ ही मादा पशुओं की प्रजनन क्षमता भी कम हो जाती है। जुलाई माह मे सभी मवेशियों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इस समय पशुओं को कृमि की दवा देने का उपयुक्त समय होता है। कैम्प में पैरावेट विजेंद्र सिंह, अंकित, अभिनेंद्र, योगेंद्र,आदि उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्योरो एटा