विकास सिंह ने आजादनगर थानेदार पर फोन नहीं उठाने का लगाया आरोप
कासशेदपुर: मानगो कुंवर बस्ती स्थित बिजली सब स्टेशन में पदस्थापित होमगार्ड जवान शक्तिपदों महतो का हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल जेएच 05 एसी 6506 शनिवार को उस वक्त चोरी हो गई जब वो ड्यूटी पर तैनात था। श्री महतो बिजली सब स्टेशन के अंदर थे तभी किसी ने मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। दिन दहाड़े मोटरसाइकिल की चोरी वह भी खाकी वर्दी वाले की।
यह जानकर सब हैरान है। मोटर साइकिल चोरी की इस वारदात के बाद लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि सड़कों पर छुपकर वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस सिर्फ झारखंड में ही ड्यूटी देती है । और ज्योंहि कोई वाहन चालक बिना हेलमेट अथवा मोबाइल पर बात करते या नियम विरुद्ध गाड़ी चलाते दिख गया तो पुलिस शिकारी की तरह उस पर लपक पड़ते हैं ऐसी पुलिसिया कार्रवाई से अबतक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।पर कार्यशैली में बदलाव नहीं आया है। लोगों ने कहा कि यदि ऐसी मुस्तैदी निगरानी पर दिखाई जाती तो वाहन चोरी की घटना में कमी आती ।
उधर भाजपा नेता विकास सिंह ने आरोप लगाया कि जब उक्त चोरी की घटना का शिकायत दर्ज कराने एवं तत्काल घेराबंदी कर चोरी गया मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए आजादनगर थानेदार को फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया !