धर्मसिंहवा में मकर संक्रांति पर बांटा खिचड़ी का प्रसाद

संतकबीरनगर। मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर धर्मसिंहवा में खिचड़ी भोज प्रसाद का वितरण किया गया।खिचड़ी भोज का कार्यक्रम पूर्व की भांति समाज हीरा प्रधान जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा व सहयोगियों के द्वारा किया गया इस अवसर पर अनिल शर्मा ने बताया कि खिचड़ी भोज से समाज में सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा मिलता है समाज मे ऐसे आयोजन होने से सामाजिक समरसता को बल मिलता है ।कार्यक्रम की शुरुआत अनिल शर्मा व सहयोगियों ने लोगों को खिचड़ी भोज बांट कर किया इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोगो ने खिचड़ी भोज ग्रहण किया।खिचड़ी भोज में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर जगपति मोदनवाल, डॉ सुरेमन, उमानाथ सैनी,लालमन निषाद,पूर्व प्रधान रविन्द्र शर्मा,मिथुन बंगाली ,अजय, गोपाल अग्रहरी,वासुदेव,कुमार शांतनु,प्रिंस ,प्रताप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *