अलीगज : अलीगंज ब्लाक में किसान में हुए किसान मेले में दी गई उर्वरकों के सही प्रयोग की जानकारी के बारे में किसानों को बताया गया आयोजित किसान मेले में उर्वरकों के सही प्रयोग के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। किसानों को कम लागत में अधिक उपज व छिड़काव करने के सही समय व उपयोग विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मेले में जगह जगह कृषि जागरूकता के तहत स्टाल लगाए गए थे किसानों ने स्टालो पर जाकर जानकारी ली.
कार्यक्रम से मुख्य अतिथि डा अशोक रत्न शाक्य ब्लाक प्रमुख पति थे.ब्लाक परिसर में इफको द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में किसानों को कम लागत में अधिक उपज कैसे प्राप्त करें और उर्वरकों के प्रयोग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। यूरिया की उपयोगिता के बारे में बताया कि इसके उपयोग से भूमि प्रदूषण, जल प्रदूषण व वायु प्रदूषण जैसे दुष्प्रभावों से बच सकते हैं, तथा उत्पादन में वृद्धि भी की जा सकती है। इफको कम्पनी के आशीष कुमार द्वारा द्वारा इफको नैनो यूरिया से होने वाले लाभ को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए समिति सचिवों व किसानों से आग्रह किया।
इसके अलावा उन्होंने नैनो डीएपी जल विलय उर्वरकों, सागरिका आदि के संबंध में जानकारी दी। उपयोगिता लाभ व उपयोग विधि के बारे में बताया। वहीं किसानों को फार्मर रजिस्ट्री उत्पादन बढ़ाने को लेकर विशेष जानकारी दी. इस मोके पर वार्ताकार मोहर सिंह डा दिनेश मिश्रा संजय सिंह भूमि संरक्षक अधिकारी नोडल अधिकारी अनूप कुमार विकास कुमार सहित तम्बाकू स्पेशल विकास गॉड डीपी सिंह अरुण कुमार सहित किसान भाई मौजूद रहे.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश