विद्युत आपूर्ति ठप : 33 KV ‘बस’ मरम्मत को लेकर; जाने किन-किन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जमशेदपुर विद्युत विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ग्रिड-सबडिवीजन गोलमुरी में दिनांक 9 सितंबर 2023 दिन शनिवार को 33KV बस की मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके फलस्वरूप 33KV गोविंदपुर फीडर, बिरसानगर फीडर, आस्था फीडर एवं PHED फीडर से प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। वहीं 33KV सरजमदा फीडर, करनडीह फीडर एवं जुगसलाई फीडर से अपराह्न 12:30 से अपराह्न 04:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति सेवा पूरी तरह बाधित रहेगी। अतः उपभोक्ता विद्युत से संबंधित जरूरी कार्य को समय से पहले निपटा लें। उपरोक्त कार्य के मद्देनजर उपभोक्ताओं को हुए सुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *