न्याय पंचायत कारीकोट के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा का मामला
अंतोदय और बीपीएल कार्ड पर लगातार कोटेदार के द्वारा किए जा रही घटतौली
बहराइच जनपद के तहसील मोतीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के कोटेदार के द्वारा लगातार घटतोली को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
पूरा मामला जनपद बहराइच के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनके गांव में पिछले कई दिनों से लगातार बाढ़ और कटान का संकट बना हुआ है
कटान के चलते उनके उपजाऊ फसल भी नदी में समाहित हो गई है और बाढ़ के चलते उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है इन सबके बावजूद क्षेत्रीय कोटेदार दीपक के द्वारा लगातार राशन वितरण में घटतोली की जा रही है क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक बीपीएल कार्ड धारको राशन वितरण में घटतोली का सामना करना पड़ रहा है वही अंतोदय और बीपीएल कार्ड राशन वितरण में भी कटौती की जा रही है जिसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कोटेदार पर कार्रवाई की मांग की है
इस दौरान छोटेलाल चौहान इको विकास समिति अध्यक्ष,देवेंद्र चौहान, राजेंदर , अयोध्या प्रसाद,बालक,लोटन,इंद्रावती, रामचंद्र, सजल देव, राम भरोसे, प्रभावती, जितनी देवी,सुभाष, लल्लू देवी के साथ ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के कई गांव के राशन कार्ड धारक मौजूद रहे