जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे । यहां सोनारी एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी समेत अन्य ने उनका स्वागत किया । श्री साय दोपहर लगभग 1 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे । जमशेदपुर में वे भाजपा प्रत्याशी बिद्युत वरण महतो के पक्ष में समर्थन के लिए भव्य रोड शो किये।
साकची स्थित बोधि मंदिर मैदान से रोड की शुरूआत की हुई। इस दौरान सांसद बिद्युत वरण महतो समेत भारी संख्या में भाजपा समर्थक शामिल थे। बाद में रोड शो एग्रिको मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ । वे विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात किये।