लॉबिन हेंब्रम,सीता सोरेन को कैबिनेट मन्त्री बनाए एवं दलित वर्ग से भी बनाये मंत्री राज्य के सीएम चंपाई सोरेन-विजय शंकर नायक

रांची
उपरोक्त बातें आज आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज कही ।

इन्होंने यह भी कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में दलित वर्ग से भी कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए क्योंकि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में दलित समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया था इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में दलित वर्ग को भी हिस्सेदारी और भागीदारी सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।

श्री नायक ने आगे कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार मे आदिवासी मूलवासी के हक और अधिकार को मजबूती से सदन से सड़क तक उठाने वाले नेता लोबिन हेंब्रम और झारखंड राज्य निर्माण के आन्दोलनकारी नेता राज्य निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले स्व0 दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन को कैबिनेट मन्त्री बनाया ही जाना चाहिए ।

दोनों के मंत्री बनने से एंव दलित वर्ग को भागीदारी मिलने से राज्य के दलित आदिवासी, मूलवासी समाज के देखे गए सपने पूरा होंगे और इन सबो के नेतृत्व में इन वर्गों का चहुमुखी समग्र विकास होगा जो आज तक नही हो सका है ।

श्री नायक ने आगे कहा कि लोबिन हेंब्रम को मंत्री बनने से संथाल परगना क्षेत्र को भागीदारी भी मिल जाएगी और सीता सोरेन का जो हक बनता है वो भी पुरा हो जायेगा तथा दलित वर्ग से मंत्री बनाने से उनका भी भागीदारी हो जायेगी ।

इन्होंने जेएमएम अध्यक्ष श्री शिबु सोरेन जी से इन बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध किया है ताकि सभी वर्गों को उनका हक अधिकार और हिस्सेदारी मिल सके ताकि चंपई सोरेन की सरकार 5 वर्षों तक निर्विरोध होकर चल सके और इसका लाभ झारखंडी जनमानस को मिल सके भवदीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!