
संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार गांव में छत की ढलाई करते समय एक मजदूर की मौत हो गई।शनिवार को देर शाम में मेहदूपार गांव निवासी सिकंदर के मकान की दूसरे मंजिल की छत की ढलाई काम चल रहा था। काम कर रहे धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के कचरा बारी गांव निवासी प्रसिद्ध गुप्ता का अचानक संतुलन खोने के कारण वह दूसरे मंजिल के छत से नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसे गंभीर चोटें आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से डायल 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस संबंध में थाना प्रभारी अभिमन्यु सिंह ने बताया की मृतक के पुत्र पवन कुमार की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।