भूमि प्रबंधन समिति नें कराया विपक्षियों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज

अलीगंज। विकासखंड तहसील अलीगंज के सुमौर क्षेत्र लेखपाल रतन सक्सेना पुत्र मनोज व हल्का अमोघपुर तहसील अलीगंज लेखपाल सन्तोष कुमार पुत्र जुगेन्द्रपाल सिंह नें थाना अलीगंज मे मामला दर्ज कराया कि मौजा सुमौर व अमोघपुर बृह्मनान परगना आजमनगर अलीगंज की भूमि न्यायालय उपजिलाधिकारी अलीगंज के आदेश के बाद 27 मार्च को राज्यसरकार में दर्ज की गई है। जिन्हे नायव तहसीलदार जैथरा की अध्यक्षता में राजस्वनिरीक्षक व राजस्व टीम द्वारा भूमि प्रबन्धक समिति ग्राम पंचायत सुमौर व सरौतिया के अध्यक्ष को 23 अक्टूबर को सुपुर्द

करा दिया गया था व उक्त समय भूमि पर कोई कृषि कार्य व अन्य तरीके से दखल न करने को विपक्षी जुगेन्द्र सिंह पुत्र सोनपाल सिंह व बलवीर सिंह पुत्र सोनपाल सिंह व सुखवीर सिंह पुत्र जुगेन्द्र सिंह को प्रतिबन्धित किया गया था इसके उपरान्त उक्त विपक्षियों ने अपनी फसल बोकर उपजिलाधिकारी व भूमि प्रबन्धक समिति की भूमी पर जबरन हस्तक्षेप कर पुनः कब्जा किया है।

जिस पर विपक्षी जुगेन्द्र सिंह व वलवीर सिंह पुत्रगण सोनपाल सिंह व सुखवीर पुत्र जुगेन्द्र सिंह के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में भूमि प्रबन्धक समिति की ओर से रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *