पति,पत्नी और जेठ का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार,हाथरस सड़क हादसे के बाद गांव में पसरा मातम,क्षेत्रीय विधायक ने परिवार को दी सांत्वना

अलीगंज के कंचनपुर आसे नम्बर एक निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों के शवों का फर्रुखाबाद स्थित ढाई घाट पर अंतिम संस्कार किया गया है।पति पत्नी सहित जेठ का एक साथ अंतिम संस्कार शुक्रवार को हुआ।बुधवार को देर शाम हाथरस जनपद के रतिभानपुर के समीप स्विफ्ट कार गाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई थी भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी और जेठ की दर्दनाक मौत हो गई गुरुवार देर रात तक मृतकों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचे ।

शवों के गांव पहुंचाने के बाद गांव में मातम पसर गया । करुण क्रंदन और चीत्कार ने हर किसी का कलेजा चीर कर रख दिया।जैसे ही शव गांव पहुंचे तत्काल सूचना मिलते ही प्रातः क्षेत्र के विधायक ठाकुर सत्यपाल सिंह गांव पहुंचे और उन्होंने दुखी परिवार को सांत्वना दी ही।जानकारींके अनुसार बुधवार को ब्रजेश पुत्र श्री कृष्ण अपनी पत्नी सूरजमुखी को वृंदावन से दवा दिलाकर वापस गांव लौट रहे थे तभी रतीभान पुर के समीप कार गाय से टकरा गई और अनियंत्रित होकर दूसरी साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई।

कार में सवार मैनपुरी जिले के कार चालक सहित कार सवार ब्रजेश पुत्र श्री कृष्ण उम्र 35 वर्ष ,सूरज मुखी पत्नी ब्रजेश,श्याम सिंह पुत्र श्री कृष्ण उम्र 40 ने दम तोड़ दिया।गुरुवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तीनों शव एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर आसे नम्बर एक पहुंचे जहां शवों के पहुंचने के बाद अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा।हाथरस में हुए इस हादसे ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया है।शुक्रवार को दोपहर बाद फर्रुखाबाद जिले के ढाई घाट पर मृतक पति पत्नी और जेठ की एक साथ चिता सजाई गई और विधिविधान के साथ पति पत्नी को एक साथ और जेठ का अंतिम संस्कार किया गया है।मृतक श्याम सिंह के ग्यारह वर्षीय बेटे प्रशांत ने अपने पिता और चाचा,चाची के शवों को एक साथ मुखाग्नि दी है।हाथरस के हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।दोनों मृतक भाई अपने पीछे छोटे छोटे बच्चे छोड़ कर गए है ।परिवार की देखभाल करने वाला भी कोई समझदार व्यक्ति नहीं बचा है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *