जमीन के विवाद को लेकर चले लाठी डंडे वीडिओ शोसल मिडिया पर हुआ वायरल.

अलीगंज. अलीगंज सर्किल के कोतवाली जसरथपुर थाना क्षेत्र में बीते दिवस जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे चल गए लाठी डंडे चलने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. शुक्रवार मिली जानकारी के अनुसार
जसरथपुर थाना क्षेत्र के पुरंजला गांव में दो पक्षों में भाइयों भाइयों में जमीन का विवाद भतीजे पर हाथ में लाठी मारकर हाथ तोड़ने का आरोप,घटना का वीडियो आया सामने आया है. बताते चले कि जसरथपुर थाना क्षेत्र के पुरनजला गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे जमीनी विवाद में भाइयों भाइयों में जमकर मारपीट हो गई।

जिसमें सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सीताराम ने अलीगंज सीएचसी पर जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ उनके भाइयों सहित भतीजे ने मारपीट की है।एक भतीजे ने उनकी बाजू में डंडा मार दिया। जिससे उनका हाथ टूट गया।

मामले में जसरथपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि भाइयों भाइयों का विवाद है।घायल ने थाने पर सूचना नहीं दी है।एंबुलेंस से सीएचसी पर इलाज कराने चले गए हैं।पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबर लिखें जाने तक कोतवाली जसरथपुर में कोई तहरीर नहीं आयी थी. वही दूसरी घटना कोतवाली जसरथपुर के गांव फर्दपुरा की बताई गयी है पीड़ित पिता ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला हंशी ने कोतवाली जसरथपुर में तहरीर देते हुऐ बताया कि मैंने अपनी बेटी रेखा देवी की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व शिव सिंह पुत्र रामोतार निवासी ग्राम फर्दपुरा थाना जसरथपुर के साथ की थी मेरी बेटी घर में अकेली रहती है उसका उसका पति दिल्ली में मजदूरी कर रहा है दिनांक 28 फरवरी को राजवीर पुत्र कल्याण सिंह सुनीता पत्नी राजवीर रामादेवी पत्नी कललन सिंह दो अन्य मेरी पुत्री के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी मारपीट के दौरान उसके काफी चोट आई जिसका इलाज अलीगंज सीएचसी पर किया जा रहा है पीड़ित ने कोतवाली जसरथपुर पर तहरीर दी ।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *