वाहन चालकों की परेशानी का कारण बना कानपुर में नेताओं का दौरा

अखिलेश यादव के बाद आज सीएम के लिए भी यातायात परिवर्तन

– कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए मजबूर हुए बड़े वाहन चालक


सुनील बाजपेई
कानपुर। लोकसभा के जारी चुनाव के चलते यहां जिले में विभिन्न राजनीतिक दलों भाजपा सपा बसपा और कांग्रेस नेताओं का दौरा जारी है ,जिसमें उनके लिए आयोजित की जाने वाली जनसभाएं वाहन चालक राहगीरों के लिए परेशानी का भी कारण बन रही है।

आज मंगलवार को वाहन चालकों के लिए ऐसी ही परेशानी का कारण अकबरपुर से गठबंधन के प्रत्याशी राजा रामपाल के समर्थन में रमईपुर में आयोजित की गई सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रमईपुर में आयोजित की गई जनसभा बनी।
अखिलेश यादव की जनसभा के चलते प्रशासन द्वारा यातायात में जो परिवर्तन किया गया ,उसके फलस्वरूप न केवल आम राहगीरों को बल्कि बड़े वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इनमें से बड़े वाहन चालकों को कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की रैलियों और जनसभाओं के इसी क्रम में आज बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में घाटमपुर के पतारा कस्बे में अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के पक्ष में जनसभा करेंगे। सीएम योगी के इस कार्यक्रम के चलते कानपुर नौबस्ता से हमीरपुर हाईवे घाटमपुर पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है।

अवगत कराते चलें कि जिस रमईपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की यह जनसभा आज मंगलवार को आयोजित की गई, वह क्षेत्र बिठूर विधानसभा क्षेत्र में आता है। इस जनसभा रैली के चलते ही हमीरपुर रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया। यह बदलाव आज मंगलवार सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रभावी रहा। इस दौरान घाटमपुर की ओर से कोई भी भारी वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं आ सका।
ऐसे वाहन चौडगरा, मूसानगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सके। इसी तरह नौबस्ता से घाटमपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन घाटमपुर की तरफ नहीं जाने दिए गये।

ऐसे वाहन रामादेवी से सीधे सचेंडी, भोगनीपुर, मूसानगर होते हुए घाटमपुर की तरफ भेजे गए इस यातायात परिवर्तन के दूसरे बिंदु के मुताबिक वाहनों को रामादेवी से चौडगरा होते हुए घाटमपुर की ओर भेजा गया। और आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में घाटमपुर के पतारा में होने वाली जनसभा के लिए भी यातायात में जो परिवर्तन किया गया है उसके मुताबिक नौबस्ता से हमीरपुर हाईवे घाटमपुर पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पुलिस और प्रशासन की अधिकारी भी पसीना बहाते नजर आए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत तगड़ी रहेगी ताकि मुख्यमंत्री योगी के आज बुधवार को आगमन के दौरान किसी तरह की बाधा पैदा ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!