संतकबीरनगर (सू0वि0)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार, विधान परिषद के खण्ड स्नातक एवं खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियाँ नए सिरे (De-novo) से तैयार करने का कार्य 30.09.2025 से शुरू हो गया है, जिसका अंतिम प्रकाशन 30.12.2025 को होगा। अर्हता तिथि 01.11.2025 निर्धारित की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर, इस कार्य में लगे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक अधिकारी, एवं पदाभिहित अधिकारियों के स्थानांतरण पर 30 दिसंबर 2025 तक रोक लगा दी गई है। यदि बूथ लेबिल अधिकारियों (BLO) का सहयोग लिया जाता है, तो यह रोक उन पर भी लागू होगी। यह कदम निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्य की सुचारुता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।