हम अपने जीवन को विद्या से परिपूर्ण करें: चंद्रकांति

हिमांशु ब्यूटी पार्लर एकेडमी चारामा में मनाई गई वसंत पंचमी

नवयुग समाचार

चारामा, कांकेर। हिमांशु ब्यूटी पार्लर अकेडमी में वसंत पंचमी पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत सरकार के प्रतिनिधि राजकुमार टंडन ने मां शारदा सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की संयोजिका प्रशिक्षिका चंद्रकांति नागे के मार्गदर्शन में आज मां शारदा बनी कन्या की पूजा अर्चना सभी 30 छात्राओं ने विधि विधान पूर्वक दीप आरती पुष्पांजलि अर्पित कर की।इसी क्रम में आज ही के दिन शहीद हुए भारत के वीर सपूतों की रंगीन रंगोली सजाकर पूजा अर्चना की गई। तदुपरांत उन्हें याद करते हुए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एकेडमी की संचालिका चंद्रकांति नागे ने कहा कि माता सरस्वती विद्या की देवी हैँ।उनके आशीर्वाद से हम अपना जीवन शिक्षा से परिपूर्ण कर सकते हैं। सभी छात्राओं ने अपने माता-पिता को याद करते हुए अपनी गुरु मां चंद्रकांति नागे का पुष्पगुच्छ और तिलक बंधन से सम्मान किया। इस मौके पर कुछ साँस्कृतिक गीत भजन कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के अगले चरण में कुर्सी दौड़, जलेबी खाओ स्पर्धा आयोजित की गई
आज ही के दिन हमारे गुरुवर परम पूज्य श्री राम शर्मा जी आचार्य शांतिकुंज हरिद्वार का आध्यात्मिक जन्मदिन भी रहा ।कोई भी कार्यक्रम आज के दिन शुभारंभ करने से फलीभूत होते देखा गया। उनकी भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया। कार्यक्रम की संयोजिका चंद्रकांति ने गुरु माता एवं राजकुमार टंडन का श्रीफल से सम्मान किया।इस अवसर पर दीपिका, जुर्री माहेश्वरी, अन्नू, अंजिका कांगे, आरती नेताम, भुनेश्वरी मंडावी, छाया, उमापति, दिव्या मंडावी, गंगा कुंजाम, गायत्री, गोटा ईरानी तारम, हेमा, ध्रुवा, किरण, नेताम करुणा कश्यप लक्ष्मी नेताम, नम्रता नेताम, प्रीति, ऋतु गोटा, सावित्री ध्रुव, विनीता कश्यप, भारती यामिनी, श्वेता गंगा कुंजाम काजोल भगवती आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!