माधौगढ तहसील की ग्राम पंचायत इटौरा गडेरना गणेशनगर के सिद्ध बाबा महाराज मंदिर के परिसर में श्रीराम दरबार श्री शिव परिवार मां शारदे मां काली मां दुर्गा श्री राधाकृष्ण सहित अन्य दैवीय प्रतिमाओं की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जारी है।
निवर्तमान चेयरमैन ने बताया कि प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई तो द्वितीय दिवस जलशयन तृतीय दिवस अन्न शयन चतुर्थ दिवस पुष्प शयन तो पंचम दिवस मेवा मिष्ठान शयन कराया गया है वहीं षष्ठम दिवस को महास्नान शैया शयन कराया जाएगा तो वहीं अगले दिन प्राण प्रतिष्ठा के साथ अखंड रामायण का प्रारंभ तो अंतिम दिवस 19 जनवरी को हवन और अखंड भंडारे का आयोजन होगा।
चेयरमैन ने सभी भक्तों से अपील की है उक्त पावन पर्व पर सम्मिलित होकर अपने जीवन को सफल बनाएं। इस मौके पर आचार्य कृष्ण कुमार शास्त्री पारीक्षत संतोषी रविन्द्र कनकने राजेन्द्र रविन्द्र सतीश गोविंद अवध देवीशरण शिवकुमार विनय विवेक सर्वेश विपिन अमित अनुरूद्ध राज़ीव राहुल आशुतोष शिवम रोहित कपिल अर्पित प्रतीक आयुश प्रखर सहित अन्य भक्तों का तांता लगा रहा।